विशेष पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्रपती संभाजीनगर रेंज, छत्रपती संभाजीनगर.
माननीय मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई द्वारा निर्देशित क्षेत्रीय कार्यालय 100 दिवसीय कार्य योजना कार्यक्रम परसंक्षिप्त विवरण,
* कार्यालय की वेबसाइट पर नागरिको के लिए सारी जानकारी मराठी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
* आवेदकों । शिकायतकर्ताओं को उनके आवेदनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक स्वतंत्र हेल्पलाईन नंबर 9607045353 प्रदान किया गया है, जिससे जनता का कार्यालय आना कम हो गया है।
* कार्यालयमें चौकशी कक्ष, दिशादर्शक फलक, पीने का स्वच्छ पानी और प्रतीक्षा कक्ष उपलब्ध किया गया है। अधिकारी तथा कर्मचारियों के लिए 24 घंटे व्यायामशाला (Gym) उपलब्ध करायी गयी है।
* विविध पुलिस स्टेशन और अन्य कार्यालयो का नियमित दौरा किया जाता है, इस दौरान पोलीस थानोंके प्रभारी अधिकारियोंको 100% प्रतिशत गाव दौरा करने, सरपंच और पुलिस पाटील के साथ गावस्तरपर बैठक आयोजित करके और CCTV कॅमेरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है। इस मुहिम के तहत पिछले दो महीनेमें 1814 CCTV कॅमेरे लगाए जा चुके है।
* रेंज में 139 पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा और अन्य महत्वकांक्षी परियोजनाएँहै। इनप्रकल्पं मे हर महीने थाना प्रभारी अधिकारी को दौरा करना और उनकी समस्या जानकर त्वरीत निराकरण करनेके आदेश दिए गए है। इस कार्य हेतू एसडीपीओ नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।
* रेंज अंतर्गत Use of Al (Artificial Intelligence) in Police Work इस विषयपर कार्यशाला आयोजित करके 130 पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयोंको प्रशिक्षण दिया गया है।
नवोन्मेषी गतिविधियाँ
1. रेंज में अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करणे हेतु पिछले पांच सालों में जुआ, शराब, गुटखा, पीटा एक्ट, एनडीपीएस, ईसी एक्ट और अवैध कत्तलखानों के 6643 मामले दर्ज हैं। वहापर दुबारा अवैध धंदे ना हो उसके लिए सब-डिविजनल पुलिस अधिकारींको घटनास्थलके चेकिंग करने के आदेश दिए गऐ। सब-डिविजनल पुलिस अधिकारींओ द्वारा कुल 6643 में से 5236 अपराध स्थलों की जांच की गई, जिसमें 53 घटनास्थलपर अवैध कारोबार चलते पाये गये है उनपर दुबारा केस दर्ज की गयी है। और भविष्य में भी अवैध गतिविधियों को खत्म करने के लिए क्षेत्र में स्पॉट चेकिंग गतिविधियां भी की जाएंगी।
2. महाराष्ट्र राज्य पुलिस खेलकूद 2024-25 प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और टीम भावना बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। रेंज आईजीपी कार्यालय ने ठाणे (महाराष्ट्र) के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य संस्थान के खेलमनोवैज्ञानिक, नामचीन खिलाड़ी, Sports Authority of India (SAI) Expert Coachऔर आहार विशेषज्ञ आदी के व्याख्यान आयोजित किए गये। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की हर दिन समीक्षा की गई और उन्हें खेल में सुधार करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। महाराष्ट्र राज्य पुलिस खेलों में रेंज पुलिस खिलाडियों प्रदर्शन में सुधार हुआ है, पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने पदक जीते हैं।

Comments 0 Like 0 Dislike 0