TRANSFORMING INDIA

Innovation for Viksit Bharat

पार्क में आने वालों के लिए अनूठा नवाचार - पब्लिक पार्क लाइब्रेरी

  • 0
  • Jan 1st 2025
  • Abhishek Surana
  • ( Churu , Rajasthan )

चूरू जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की पहल पर अब चूरू के लोग डिजिटल व मोबाइल युग से बाहर निकलकर पुनः किताबी संस्कृति की ओर लौट रहे हैं। जिला कलक्टर पहल पर चूरू नगर परिषद मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक पार्कों में पब्लिक पार्क लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। इन पब्लिक पार्क लाइब्रेरी में आने वाले जन सामान्य यहां से किताबें ले सकेंगे और पार्क में खुद को तरोताजा रखने के साथ किताबों के अध्ययन कर सकेंगे। इससे वही पुरानी किताबी संस्कृति पुनः जनमानस में संचरित होगी। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा द्वारा 12 दिसंबर, 2024 से ही नवाचार करते हुए शहर में पब्लिक पार्क लाइब्रेरी की स्थापना की गई है।

नागरिकों में दायित्वबोध के साथ स्वच्छ बनेंगे पार्क 

जिला प्रशासन की पहल पर पार्कों में स्थापित किए गए पब्लिक लाइब्रेरी में आने से नागरिकों में दायित्वबोध का विकास होगा और पार्क भी स्वच्छ व सुंदर बनेंगे। पार्कों में आने वाले लोग पार्क की सफाई व्यवस्था मेंटेंन करेंगे तथा स्वच्छ वातावरण के लिए अन्य को भी प्रेरित करेंगे। 

पब्लिक पार्क लाइब्रेरी नवाचार के माध्यम से शहरवासियों के शारीरिक विकास के साथ बौद्धिक विकास भी होगा । लोग पार्कों में ठहरकर किताबों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। इससे वह सार्वजनिक पार्कों सफाई व्यवस्था एवं अनुशासन पर भी फोकस करेंगे। 

इन पार्कों में स्थापित किए पब्लिक पार्क लाइब्रेरी 

चूरू शहर में इंद्रमणि पार्क, वन विहार पार्क, सैनिक बस्ती पार्क, नगर परिषद पार्क, आपणी योजना पार्क, नेचर पार्क, हाउसिंग बोर्ड पार्क, अग्रसेन नगर पार्क व गांधी कॉलोनी पार्क सहित नौ स्थानों पर पब्लिक पार्क लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। सभी लाइब्रेरी आमजन के लिए खुली है। इन स्थानों पर आने वाले शहरवासी व आगंतुक पब्लिक पार्क लाइब्रेरी में से किताबें ले सकेंगे तथा पढ़ने के उपरांत वहीं रख देंगे। 

नई संकल्पना -नया उद्देश्य 

जिला कलक्टर की पब्लिक पार्क लाइब्रेरी की स्थापना के माध्यम से नई संकल्पना आधारित आज वर्तमान के गैजेट्स के युग में युवा पीढ़ी व आमजन को पुस्तकों व परंपरागत संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है। इससे लोगों की आपसी सामाजिक भागीदारी, समन्वय व सहयोग की भावना का विकास होगा तथा जनजीवन डिजिटल युग के साथ-साथ परंपरागत जीवन शैली से भी अभिप्रेरित होगा ।


100x100

Authored By Abhishek Surana

Comments 0 Like Dislike 0

Leave a Comment