जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
"हम होंगे कामयाब"
Problem Statement:- जिले में युवाओं एवं छात्रों को कैरियर काउंसलिंग संबंधित जानकारियों का अभाव था |अपने कैरियर उत्थान के समय वह नशे की ओर उन्मुख हो रहे थे, ऐसे युवाओं को नशे से दूर करते हुए कैरियर एवं जीवन में एक सही दिशा देने हेतु जिला स्तर के प्लेटफार्म पर विचार किया गया:-
जहाँ पर युवा नशे से मुक्त हो सके
मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहे
कैरियर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके
रोजगार संबंधित जानकारी लगातार मिलती रहे
Solution Overviews:-
Existing System:-
1. युवाओं को कैरियर संबंधित जानकारी का अभाव।
2. वर्तमन समय में माँग के आधार पर नौकरी के जानकारी का अभाव रहता था।
3. नशा की तरफ अत्याधिक लगाव ऐवम उनसे उनसे होनवाले दुशप्रभाव से अपरिचित।
4. स्वरोजगार के बारे में जानकारी न होना |
5. जागरूकता की कमी।
System after Innovation:-
1. करियर काउंसलिंग के लिए सहज एवं सुलभ अवसर प्राप्त होना।
2. बाजार के मांग के अनुरूप तैयारियों की नई दिशा प्रदान करना।
3. नये अवसरों की तलाश।
4. रोजगार मेलाओं की नियमित जानकारी।
5. नशा से मुक्ति।
6. घर बैठे डिजिटल एप्लीकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त होना।
7. नैतिक मूल्यों का विकास।
8. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि।
Key features :-
जिले के युवा छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत विकास/कैरियर काउंसलिंग से संबंधित शंकाओं के संबंध में विशेष मार्गदर्शन मुहैया कराने के उद्देश्य से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 23 अगस्त 2024 को एक नई पहल "हम होंगे कामयाब" प्रारम्भ की गई है।
हम होंगे कामयाब 1वृहद अभियान है जिसके तहत जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले के युवाओं तक पहुँच कर उनकी कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस/स्पर्धापरीक्षा की तैयारी सम्पूर्ण चिकित्सा के साथ ही उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देकर उनका मनोबल बढ़ाना है और उन्हें मार्गदर्शन देना है ताकि जिले का युवा अनावश्यक तनाव से मुक्त और सकारात्मक ऊर्जा की राह अग्रसर हो सके।
हम होंग कामयाब कार्यशाला में मौजुदा दौर युवाओं के समक्ष चुनौतियाँ /व्यक्तित्व विकास एवीएन कैरियर संबंधित से चर्चा विशेष द्वार की जाती है एवीएन उनकी सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।
प्रशिक्षण के लिए पाँच आधार स्तंभों पर कार्य किया जा रहा है जिसमें:
1. कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस
A. कैरियर काउंसलिंग संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा
B. व्यक्तिगत प्रोफाइलिंग : SWOT विश्लेषण
C. कैरियर गाइड बुक
D. डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म मोबाइल एप
E कैरियर: सूचना केन्द्र (CIC)-
F. पूर्व छात्र नेटवर्क सफल व्यक्तियों से मार्गदर्शन।
2. मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति
A. मानसिक रोगों का इलाज
B. मानसिक रोग दिव्यांग आंकलन
C.लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय
लाइफ एजुकेशन - लाइफ स्किल एजुकेशन
आत्महत्या रोकथाम (गेट किपर ट्रेनिंग)
तनाव प्रबंधन
नई दिशा अभियान
3. कौशल विकास
A. परीक्षा की तैयारी: सरकारी सार्वजनिक/निजी क्षेत्र की परीक्षाओं के लिए कोचिंग
B. अनुकुलित प्रशिक्षण: बाजार की मांग के आधार पर कौशल कार्यक्रम
C.सहजदारी व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए उधोगो के साथ सहयोग
D. आईटीआई, आजीविका महाविद्यालय के अन्य प्रशिक्षण केंद्रों के कौशल विकास
4. रोजगार
A. नौकरी चाहने वालों को नियोक्कताओंसे जोड़ना
B. ऑनलाइन जॉब पोर्टल: j जिलाआधारित रोजगार पोर्टल hai शासकीया l
C. योजनाओं के माध्यम से वृत्ति सहायता इन्क्यूबेशन सेंटर
D. स्टार्टअप एवं उद्यमिता के लिए सहायता |
5. महिला सशक्तिकरण
A. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास योजना l
B. मिशन शक्ति - सखी वन सेंटर (Good Touch, Bad Touch)
C. प्रशिक्षण वात्सल्य
Benefits of Citizens :-
हम होंगे कामयाब अंतर्गत अभी तक कुल विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालय में पांच स्थानों में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
रोजगार पत्रक वितरण- माननीय मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम तेला सीमें 20, दशहरा मैदान में56, प्रभारी मंत्री द्वारा 33 एवं 19 रोजगार पत्रक का वितरण किया जा चुका है। इस तरह कुल 128 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
समय-समय पर हम होंगे कामयाब अंतरगत रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है , जिसमें स्थानीय नियुक्ति एवं राज्य के बड़े नियोक्ताओ द्वारा बड़ी सांख्य में भाग ली जाती हैl वर्त्तमान में रोजगार मेला का 02 को आयोजित मेले मे प्रारंभिक रूप से 2024 सितम्बर 12 गया है। जिसमें अयोजन किया 170 व्यक्ति सम्मिलहुए जिसमेआन्तिम रूप से व्यक्ति नियोजित हुए 13 इसी तरह को अयोजित मेले 2024 अक्टूबर 07 प्रारम्भिक रूप से हुए |व्ययक्ति 04 का प्रारम्भिक चयन हुआ जिसमे 53
नई दिशा अभियान- शराब मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से जिले में नई दिशा अभियान चलायी जा रही है। नई दिशा अभियान की शुरुआत की की गई है 2024 सितम्बर 26, इसके तहत अब तक कुल 20 स्थानों में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न व्यक्तियों ने हिस्सा लिया है छात्राओं एवं अन्य/उम्र 3698।
Team :-
1. Health Department
2. WCD
3. Social welfare
4. Statics Department
5. Employment Department
6. PRO
Road Map :-
1. ग्राम पंचायत स्तरों में mygov.in ds volunteers से जोड़ने की तैयारी
2. रोजगार प्रदान एवं रोजगार जानकारी देने हेतु डिजिटल एप्लीकेशन की तैयारी
3. Volunteer Creation
4. भारत माता वाहिनी के माध्यम से नशा मुक्त हेतु अधिक संख्या प्रेरित करना
Comments 0 Like 0 Dislike 0